बस! काम इतना करें,
अपने गम को और कम कितना करें
शेष तुम कहो हम कम उतना करे,
है पता मुझको तेरे रूठ जाने का
प्यार भी आखिर रोज कितना करें,
पाप-पुण्य का होता कोई माप नही
तौल-धरम का हिसाब ऐसे में कितना करें,
बात नही अगर कोई छुपाने की
जमाने से डर फिर कितना करें,
तुम हमे भूलो हम तुम्हे भूलें
हो सके तो बस! काम इतना करें,
DHEERENDR,:"dheer"
अपने गम को और कम कितना करें
शेष तुम कहो हम कम उतना करे,
है पता मुझको तेरे रूठ जाने का
प्यार भी आखिर रोज कितना करें,
पाप-पुण्य का होता कोई माप नही
तौल-धरम का हिसाब ऐसे में कितना करें,
बात नही अगर कोई छुपाने की
जमाने से डर फिर कितना करें,
तुम हमे भूलो हम तुम्हे भूलें
हो सके तो बस! काम इतना करें,
DHEERENDR,:"dheer"