शुक्रवार, 18 नवंबर 2011

चुलबुले चुटकुले ....




IM Flash Smiley

चुलबुले चुटकुले
******************
1
बंता- ने संता से कहा की तू मुझे
रोज- बेवकूफ क्यों बनाता है,
संता- क्योकि तू बंता है,

०००००००००००००००००००००००००
2

संता- यार मै तो मुस्किल में फँस गया,
बंता- वो कैसे,
संता- यार बीवी के मेकप का
खर्चा बर्दास्त नहीं होता और
मेकप करे तो बीवी बर्दास्त नहीं होती,

०००००००००००००००००००००००००००
3

संता- माँ कहती है भैस का दूध
पीने से दिमाग तेज होता है,
बंता- माँ झूट बोलती है
अगर ऐसा होता तो
भैस का बच्चा साईनटिस्ट् बन जाता

००००००००००००००००००००००००००००
4

संता- यार मेरी बीबी मर गई,
मैंने बहुत चाहा की मेरी आखों में आंसू जाए
पर नहीं आये मुझे क्या करना चाहिए
बंता- कुछ नहीं बस कल्पना कर ले
की वो वापस गई

००००००००००००००००००००००००००००

बुधवार, 16 नवंबर 2011

मुस्कुराहट.....


Friends18.com Orkut Scraps

मुस्कुराहट

************

पति पत्नी में झगड़ा हो रहा था|

पत्नी सुबकते हुए बोली-काश

मैने अपनी माँ की राय मानी होती

और तुमसे शादी की होती|

पति-क्या---?तुम्हारा मतलब

तुम्हारी माँ ने तुम्हे मुझसे

शादी न करने की राय दी थी?

पत्नी- और नहीं तो क्या?

पति-हे भगवान!और मै आजतक

उस औरत को कितना गलत समझता था

@@@@@@@@@@@

जगदीप-भाई ये खुशियां क्या होती है?

सुरेश-मै नहीं जनता मेरी तो

बचपन में ही शादी हो गई थी!

@@@@@@@@@@@

नौकर(मालिक से)-जब कोई ग्राहक

सामान खरीदने आता है तो

आपको कैसे पता चलता है की

ये प्रेमी-प्रेमिका है या पति-पत्नी

मालिक ने कहा-जोचुपचाप सामान खरीद ले

वह प्रेमी-प्रेमिका,और जो मेरे साथ झगड़े

तो समझ लेना वो पति पत्नी है

@@@@@@@@@@@@

सर-क्या आप मुझे राजा राम मोहन राय

के बारे में कुछ बता सकते है|

छात्र-हा टीचर वे चारो पक्के दोस्त थे

@@@@@@@@@@@@@@

बुधवार, 9 नवंबर 2011

विज्ञापनी व्यंग.......

Friends18.com Orkut Scraps

विज्ञापनी व्यंग

लीजिए!

ये जूतों की

आधुनिक पालिश लीजिए|

और इससे

जूते ही नही

चेहरे की मालिश कीजिये|

क्यों की जो भी

इस महंगी पालिश को

एक बार खरीदने आता है|

दाम सुनकर उसके चेहरे का

पालिश उतर जाता है

**********

ये जो ठंडा पेय है|

जी हा,

इसे बनाने का

हमारी कंपनी का श्रेय है|

अरे! अरे!

विज्ञापन की नक़ल करना|

मजबूरी नही है|

इसे पीते ही

कपड़े उतार कर

समुद्र में डुपकी लगना जरुरी नही|

**********

ले जाइए

ये मार्डन टूथपेस्ट है|

बढिया है बेस्ट है|

जो इसे नियमित

उपयोग में लाता है|

उसे जल्दी ही

अपनी बत्तीसी से

छुटकारा मिल जाता है|!!

**********

हमारे रंग बिरंगे

परिधानों से लिपटी

ये जो सुन्दरी है|

जी हा,

शत-प्रतिशत खरी है|

ये परिधान पहनकर

तबियत खिल जायेगी

परन्तु इस गलत फहमी में

मत रहिए,

की परिधान खरिदने पर

उसमे लिपटी हुई

सुन्दरी भी मिल जायेगी|!!

**********


सोमवार, 7 नवंबर 2011

हँसी ठीठोली



Friends18.com Orkut Scraps


हँसी ठीठोली...



नेता(डॉक्टर से)-
डॉक्टर साहब कोई ऐसा इलाज कीजिए
जिससे मेरा वजन ज्यादा हो जाए |
डॉक्टर(नेता से)-अरे ऐसा आप क्यों चाहते है?
नेता- बात यह है की जल्दी ही मुझे चांदी से तौला जाने वाला है|

००००००

डॉक्टर(मरीज से)-तुम तो मामूली -सा पीठ दर्द बता रहे थे,
लेकिन तुम्हारी तो धड़कन भी काफी बढ़ी हुई है|
मरीज (डॉक्टर से)- जी धड़कन तो दीवार पर लिखी हुई है
आप की फीस देखकर बढ़ी है

० ० ० ० ० ०

बांके लंबी उम्र के लिए डॉक्टर से मिलने गया
और उसके लिए उपाय पूछने लगा |
डॉक्टर साहब,क्या लंबी उम्र पाने का कोई तरीकाहै?
डॉक्टर ने कहा- शादी कर लो|
बांके -क्या इससे कोईमदद मीलेगी?
डॉक्टर- नहीं लेकिन इसके बाद आप कभी लंबी
उम्र की कामना नहीं करेंगे |
००००००

एक सरकारी दफ्तर के गलियारे में एक बोर्ड पर
आने जाने वालो के लिए सूचना लिखी थी -
कृपा कर के शोर न करे|
किसी ने इस सूचना में एक लाइन और जोड़ दी|
इसके बाद सूचना इस तरह हो गई की-
कृपा शोर न करे वरना हमारी नीद खराब हो जयेगी|
००००००







रविवार, 30 अक्टूबर 2011

संता_बंता




संता_बंता



टीचर-वाट इज द डीफ्फ्रेंट बीटवीन हिमानी एंड सुनामी ?
बंता -
हिमानी इज फेसवास एंड सुनामी इज देशवास

०००००००
संता- तो बंता हम दोनों में क्या रिश्ता है ?
बंता
-
जो बेसन और पकोड़े का है
संता
-
वो कैसे
बंता
-
क्योकि जब बेसन संता है तभी तो पकोड़े बंता है


०००००००

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2011

आ जा हँस ले.......


Friends18.com Orkut Scraps


आ जा हँस ले ....

(1) संता के दोस्त का एक्सीडेंट हो जाता है |
और संता दोस्त को लेकर अस्पताल पहुँचता है |
डॉक्टर संता से - अगर तुम इस मरीज को एक घंटे पहले ले आते तो
शायद कुछ किया जा सकता था
संता - पर डॉक्टर साहब एक्सीडेंट तो अभी पन्द्रह मिनट पहले हु है

********************

(2) आर्ट गैलरी में संता कलाकार से - इस भयानक चित्र को
तुम कलात्मक पेंटिंग कहते हो
कलाकार - वह पेंटिंग नही सर आईना है |
*******************

(३) जज संता से - तुम्हरा जुर्म साबित हो चूका है
कल तुम्हे फांसी पर चढाया जायेगा |
संता - वो तो ठीक है पर उतारा कब जायेगा

selfish.story......

center>
orkut scraps
diwali scraps@diwaliscraps.in

Selfish.Story

चूहे को बिल्ली लगी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बोला,ओ गोरी
खेले आंख मिचोली
बिल्ली चूहे को मार कर खा गई
और बोली,आई हेट लव स्टोरी
००००००००
बरसात की एक रात थी
एक बूढा आदमी एक किताब बेचने के लिए खड़ा था
एक आदमी आया उसने वो किताब तीन हजार में खरीद ली,
बूढ़े आदमी ने किताब दे कर कहा
जब तक कोई मुसीबत न आये
किताब का आख़री पन्ना मत देखना
आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली
लेकिन डर के कारण आख़री पन्ना नहीं खोला
एक दिन उससे रहा नहीं गया
और उसने आख़री पन्ना खोल कर देख ही लिया
और सदमे से मर गया
आख़री पन्ने पर लिखा था MRP-तीस रुपये..
00000000,

एक छोटी फिश ने अपनी माँ से पूछा
हम पानी में क्यों रहते है जमीन पे क्यों नहीं
माँ ने कहा हम फिश है इस लिए हम पानी में रहते है
जमीन पर तो सब सेलफिश रहते है

oooooooo

बच्चा न्यू कार में पेन से स्क्रेच कर रहा था
बाप ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा
बच्चा बहूत ज्यादा कमजोर था इसलिए
थप्पड़ से ही उसकी मौत हो गई
बाप अपने किये पर बहूत रो रहा था
तभी उसकी नज़र कार पे किये स्क्रेच पे पढ़ी
कार पे लिखा था पापा आई लव यू
प्यार चीजों से नहीं रिस्तो से करना
००००००००