
रविवार, 30 अक्टूबर 2011
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2011
आ जा हँस ले.......

आ जा हँस ले ....
(1) संता के दोस्त का एक्सीडेंट हो जाता है |
और संता दोस्त को लेकर अस्पताल पहुँचता है |
डॉक्टर संता से - अगर तुम इस मरीज को एक घंटे पहले ले आते तो
शायद कुछ किया जा सकता था
संता - पर डॉक्टर साहब एक्सीडेंट तो अभी पन्द्रह मिनट पहले हुआ है
********************
(2) आर्ट गैलरी में संता कलाकार से - इस भयानक चित्र को
तुम कलात्मक पेंटिंग कहते हो
कलाकार - वह पेंटिंग नही सर आईना है |
*******************
(३) जज संता से - तुम्हरा जुर्म साबित हो चूका है
कल तुम्हे फांसी पर चढाया जायेगा |
संता - वो तो ठीक है पर उतारा कब जायेगा
selfish.story......
center>


diwali scraps@diwaliscraps.in
खेले आंख मिचोली
००००००००
बरसात की एक रात थी
एक बूढा आदमी एक किताब बेचने के लिए खड़ा था
एक आदमी आया उसने वो किताब तीन हजार में खरीद ली,
बूढ़े आदमी ने किताब दे कर कहा
जब तक कोई मुसीबत न आये
किताब का आख़री पन्ना मत देखना
आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली
लेकिन डर के कारण आख़री पन्ना नहीं खोला
एक दिन उससे रहा नहीं गया
और उसने आख़री पन्ना खोल कर देख ही लिया
और सदमे से मर गया
आख़री पन्ने पर लिखा था MRP-तीस रुपये..
00000000,
एक छोटी फिश ने अपनी माँ से पूछा
हम पानी में क्यों रहते है जमीन पे क्यों नहीं
माँ ने कहा हम फिश है इस लिए हम पानी में रहते है
जमीन पर तो सब सेलफिश रहते है
oooooooo
बच्चा न्यू कार में पेन से स्क्रेच कर रहा था
बाप ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा
बच्चा बहूत ज्यादा कमजोर था इसलिए
थप्पड़ से ही उसकी मौत हो गई
बाप अपने किये पर बहूत रो रहा था
तभी उसकी नज़र कार पे किये स्क्रेच पे पढ़ी
कार पे लिखा था पापा आई लव यू
प्यार चीजों से नहीं रिस्तो से करना
Selfish.Story
चूहे को बिल्ली लगी गोरी
चूहे को बिल्ली लगी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बोला,ओ गोरीखेले आंख मिचोली
बिल्ली चूहे को मार कर खा गई
और बोली,आई हेट लव स्टोरी००००००००
एक बूढा आदमी एक किताब बेचने के लिए खड़ा था
एक आदमी आया उसने वो किताब तीन हजार में खरीद ली,
बूढ़े आदमी ने किताब दे कर कहा
जब तक कोई मुसीबत न आये
किताब का आख़री पन्ना मत देखना
आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली
लेकिन डर के कारण आख़री पन्ना नहीं खोला
एक दिन उससे रहा नहीं गया
और उसने आख़री पन्ना खोल कर देख ही लिया
और सदमे से मर गया
आख़री पन्ने पर लिखा था MRP-तीस रुपये..
00000000,
एक छोटी फिश ने अपनी माँ से पूछा
हम पानी में क्यों रहते है जमीन पे क्यों नहीं
माँ ने कहा हम फिश है इस लिए हम पानी में रहते है
जमीन पर तो सब सेलफिश रहते है
oooooooo
बच्चा न्यू कार में पेन से स्क्रेच कर रहा था
बाप ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा
बच्चा बहूत ज्यादा कमजोर था इसलिए
थप्पड़ से ही उसकी मौत हो गई
बाप अपने किये पर बहूत रो रहा था
तभी उसकी नज़र कार पे किये स्क्रेच पे पढ़ी
कार पे लिखा था पापा आई लव यू
प्यार चीजों से नहीं रिस्तो से करना
००००००००
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011
एस एम् एस.-शायरी......
एस एम् एस-शायरी
विस्वास सच्चा है तो हर चीज मिलती है
उम्मीदों की चाहत से दिल की कली खिलती है
इस दुनिया में सब एक जैसे नहीं होते
बड़ी मुश्किल से दोस्ती अजीज मिलती है
00000
खुशी उन्हे नहीं मिलती
जो जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीते है
खुशी तो उन्हे मिलती है
जो दूसरों की खुसी के लिए
अपनी जिंदगी के मायने बदल देते है
00000
हर खुशी में कुछ कमी रह जाएगी
आंखे थोड़ी शबनमी रह जाएगी
जिंदगी को आप कितना ही संवारिये
बिन हमारे कोई ना कोई कमी रह जाएगी
00000
चाँद पागल है,अंधेरे में निकल पड़ता है
रोज तारो की नुमाइश में खलल पड़ता है
उनकी याद आई है,सांसो जरा धीरे चलो
धडकनों से भी इबादत पे असर पड़ता है
00000
हम याद रहे तो ठीक वरना भुला देना
हो कोई खता तो सजा देना
वैसे हम तो है कागज की तरह
लिखा जाए तो ठीक वरना मिटा देना
00000
dheerendra
डाक्टर और मरीज .....

डाक्टर और मरीज
मरीज (वैद से )- वैदजी आपके यहाँ दवा बहुत महगी है |क्या जड़ी-बूटी बहुत मुश्किल से मिलती है -?
वैद (मरीज से )- जड़ी-बूटी तो आसानी से मिल जाती है पर मरीज बड़ी मुश्किल से मिलते है |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
मरीज (डाक्टर से )-डाक्टर साहब मै एक माह से अस्पताल में भर्ती हूँ |कम से कम मुझे मेरी तो बताइए |
डाक्टर (मरीज से )-तुम्हे अपनी बीमारी की पड़ी है |मेरी समझ में नही आता की तमसे बिल किस बात का चार्ग करू |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
नेता जी (डाक्टर से )-डाक्टर साहब मेरी रिपोर्ट जरा मेरी भाषा में समझाने की कोशिश करे ना |
डाक्टर (नेताजी से )-तो सुनिए,मेरी रिपोर्ट के अनुसार आपका ब्लडप्रेशर घोटालों की तरह बढ़ रहा है |फेफड़े झूठे आश्वासन दे रहे है और ह्रदय त्यागपत्र देने वाला है |
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
सोमवार, 10 अक्टूबर 2011
नोंक-झोंक.........
पति : तुम से तो नौकर की बीवी ज्यादा सुन्दर है .
पत्नी : और नौकर तुम से ज्यादा सुन्दर है
000000000000000000000000000पति : मै अफ्रीका से तुम्हारे लिए
एक बंदर लाया था मगर
उसे कस्टम वालो ने रोक लिया
पत्नी : कोई बात नही , वह न सही तुम
तो आ गए
*****************************
दोस्ती...........
खतरनाक दोस्ती (जरुर पढीए)
मै घर देर से आया तो
पिताजी ने पूछा: तुम कहा थे
मैंने कहा : दोस्तों के घर मेंथा
पिताजी मेरे सामने मेरे दस दोस्तों को फोन किया
चार ने कहा :हा अकंल यही पर था
दो ने कहा :बस अभी निकला है
तीन ने कहा :यही है अंकल पढ़ रहा है फोन दु क्या
एक ने हद कर दी:कहा हा पापा बोलो क्या हुआ
###############################
मेरे चुप रहेने से
न हुआनाराज़ करो दोस्तों
सुना है की स्मार्ट और
खूबसूरत लोग कम बोला
करते है
हो माई गोड
मम्मी मेरी नज़र उतारो
######################################
आज आपकी दोस्ती की वैध्यता समाप्त होने वाली है |
प्लीज आप अपनी दोस्ती को तुरंत रीचार्ज करे
४-५ स्वीट और कूल मेसज के द्वारा
जल्दी करे ................
############################
एक दोस्त ने अपने
दोस्त को अधि रात को फोन
किया और बोला :
यार मैं रो रहा हू
दोस्त ने कहा
भाड में जा मै सो रहा हू
########################
शनिवार, 8 अक्टूबर 2011
एसएम्एस-शायरी.....

एस.एम्.एस-शायरी....
अर्ज है
जो दिल में दर्द दे
उसे दिलदार कहते है
गौर फरमाइए
जो सर में दर्द दे
उसे सरदार कहते है|
----------------------
आप बड़े ग्रेट हो
रसगुल्ले की प्लेट हो
जलेबी की तरह स्ट्रेट हो
फोन करने में लेट हो
फिर भी हमारे फेवरेट हो,
----------------------
मच्छर और मक्खी की
हो गई शादी
पहली ही रात से
हो गयी मच्छर की बर्बादी
मच्छर कहता
मेरी तो किस्मत खोटी है
मक्खी रात को
ओडोमास लगा के सोती है,
--------------------------
दिल न लगाना दर्द ही पाओगे
याद करके रोते ही जाओगे
करना ही है तो एसएम्एस करो
हमेसा उम्मीद से दुगना पाओगे
-----------------------------
तू भी किया कर शायरी
तेरा भी नाम हो जायेगा
लोग फेकेगें टमाटर और अंडे
सब्जी का काम हो जाएगा
-----------------------------
सदस्यता लें
संदेश (Atom)