मुस्कुराहट
************
पति पत्नी में झगड़ा हो रहा था|
पत्नी सुबकते हुए बोली-काश
मैने अपनी माँ की राय मानी होती
और तुमसे शादी न की होती|
पति-क्या---?तुम्हारा मतलब
तुम्हारी माँ ने तुम्हे मुझसे
शादी न करने की राय दी थी?
पत्नी- और नहीं तो क्या?
पति-हे भगवान!और मै आजतक
उस औरत को कितना गलत समझता था
@@@@@@@@@@@
जगदीप-भाई ये खुशियां क्या होती है?
सुरेश-मै नहीं जनता मेरी तो
बचपन में ही शादी हो गई थी!
@@@@@@@@@@@
नौकर(मालिक से)-जब कोई ग्राहक
सामान खरीदने आता है तो
आपको कैसे पता चलता है की
ये प्रेमी-प्रेमिका है या पति-पत्नी
मालिक ने कहा-जोचुपचाप सामान खरीद ले
वह प्रेमी-प्रेमिका,और जो मेरे साथ झगड़े
तो समझ लेना वो पति पत्नी है
@@@@@@@@@@@@
सर-क्या आप मुझे राजा राम मोहन राय
के बारे में कुछ बता सकते है|
छात्र-हा टीचर वे चारो पक्के दोस्त थे
@@@@@@@@@@@@@@
वाह ...बहुत खूब ।
जवाब देंहटाएंधीरेन्द्र जी अच्छा लगा ये प्रयास आप का कुछ लोट पोट होना भी जरुरी है ...सुन्दर
जवाब देंहटाएंभ्रमर ५
waw...
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा ...हास्य की फुहारों में भिगो दिया आपने ...बधाई
जवाब देंहटाएंनीरज
वाह ... मुस्कान अ गई एक बार तो ...
जवाब देंहटाएंwaah! bhaut khub....
जवाब देंहटाएं